गिद्धौर-झाझा एनएच पर टोटो पलटा, जलजमाव और गड्ढों से बढ़ रहा हादसों का खतरा।
जमुई गिद्धौर

गिद्धौर (संवाददाता)- शनिवार दोपहर करीब 2:40 बजे गिद्धौर-झाझा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सामान से लदा टोटो अचानक पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, टोटो पर रखा सामान सड़क पर फैले पानी में बिखर गया। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सड़क किनारे हटा दिया गया और चालक सुरक्षित बच निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की वजह सड़क पर जलजमाव और जगह-जगह टूट-फूट से बने गड्ढे रहे। बरसात का पानी जमा रहने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे न सिर्फ वाहन फिसलते हैं, बल्कि गुजरते वाहनों के पहियों से कीचड़ व पानी उछलकर राहगीरों पर गिरता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर आए दिन इसी तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मुख्य कारण है एनएच किनारे जलनिकासी व्यवस्था का अभाव। बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे छोटे वाहन सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
ग्रामीण मुकेश बरनवाल, गुड्डू कुमार, देवराज मुन्ना, मनोज बरनवाल और नंदकिशोर बरनवाल समेत अन्य लोगों ने इस समस्या पर गहरी चिंता जताई। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो बड़े हादसे हो सकते हैं। ग्रामीणों ने विभाग से तुरंत कार्रवाई कर सड़क मरम्मत और जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।




