गिद्धौर बाजार क्षेत्र में पार्किंग और ऑटो स्टैंड की उचित व्यवस्था नहीं रहने से एनएच 333 पर रोजाना लग रहा जाम।
जमुई गिद्धौर

गिद्धौर- गिद्धौर बाजार क्षेत्र में पार्किंग और ऑटो स्टैंड की उचित व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। झाझा-जमुई को जोड़ने वाली एनएच-333 के किनारे अनधिकृत रूप से ऑटो, टोटो, ठेला और बाइक खड़े कर दिए जाने से सड़क संकरी हो जाती है। फलस्वरूप यातायात अवरुद्ध हो जाता है और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक अक्सर सड़क किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। बाजार में कई दुकानदार दुकान के बाहर सड़क पर सामान, चौकी और बेंच रखकर अतिक्रमण कर लेते हैं। इससे पैदल चलने वालों को सड़क के बीच से गुजरना पड़ता है और वाहनों की रफ्तार थम जाती है। एनएच-333 बिहार को झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। इस सड़क पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन सड़क किनारे की
गई पार्किंग से इसकी चौड़ाई घट गई है। परिणामस्वरूप सुबह-शाम ऑफिस और स्कूल के समय में लंबा जाम लग जाता है। गिद्धौर में अधिकृत ऑटो स्टैंड नहीं होने से ऑटो चालक सड़क किनारे ही खड़े होकर यात्रियों का इंतजार करते हैं। इससे सड़क पर मिनी-स्टैंड की स्थिति बन जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण हालात और बिगड़ जाते हैं।
लोगों की मांग है कि बाजार क्षेत्र में चिह्नित पार्किंग स्थल बनाए जाएं, अधिकृत ऑटो स्टैंड की व्यवस्था हो और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। साथ ही प्रशासन द्वारा नियमित जांच और सख्त कार्रवाई की जरूरत है। राहगीरों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में जाम की समस्या और विकराल रूप धारण कर लेगी।




