एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खैरा गांव से फरार वारंटी किया गिरफ्तार।
औरंगाबाद

औरंगाबाद नवीनगर – एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के खैरा गांव में छापेमारी कर लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान खैरा गांव निवासी दिनेश चौहान, पिता मदन चौहान के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट
जारी किया गया था। वारंट जारी होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वारंटी अपने घर के आसपास मौजूद है। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की और दिनेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि कानून से खिलवाड़ करने वाले और फरार चल रहे किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा।




