एमएस विनय कृषि केंद्र, खैरमा, जमुई और एमएस समृद्धि एंटरप्राइजेस, स्टेशन रोड, खैरमा, जमुई प्रतिष्ठित ‘भामाशाह सम्मान’ के लिए चयनित।
जमुई

जमुई – वाणिज्य कर विभाग, जमुई अंचल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कर संग्रहण में उल्लेखनीय सहयोग देने वाली दो व्यावसायिक इकाइयों एमएस विनय कृषि केंद्र, खैरमा, जमुई और एमएस समृद्धि एंटरप्राइजेस, स्टेशन रोड, खैरमा, जमुई को प्रतिष्ठित ‘भामाशाह सम्मान’ के लिए चयनित किया है।
इसके लिए जिला पदाधिकारी, जमुई द्वारा एमएस समृद्धि एंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर सुलेखा देवी एवं एमएस विनय कृषि केंद्र के प्रोपराइटर मनजीत कुमार को पत्र भेजा गया है। पत्र में बताया गया है कि सरकार के संकल्प के आलोक में यह सम्मान उन इकाइयों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने कर संग्रहण में सर्वाधिक सहयोग कर राज्य की राजस्व व्यवस्था को मजबूती दी है।
यह सम्मान माननीय मंत्री, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन सह-प्रभारी मंत्री, जमुई द्वारा आगामी 15 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम, जमुई में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने दोनों प्रतिष्ठानों को कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर सम्मान ग्रहण करने का आग्रह किया है। वाणिज्य कर विभाग ने इसे जिले की आर्थिक प्रगति और कर व्यवस्था में व्यावसायिक इकाइयों की महत्वपूर्ण भागीदारी का प्रतीक बताया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी सहयोग जारी रहेंगे।




