दवा व्यवसायी देवाशीष गांगुली का अपहरण 4-5 नकाबपोश अपराधियों ने किया हथियार के बल पर।
जमुई झाझा

जमुई झाझा- सोमवार की शाम दूध लेने निकले दवा व्यवसायी देवाशीष गांगुली का अपहरण 4-5 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर कर लिया। तेलियाडीह गांव निवासी देवाशीष घर लौटने के क्रम में अपराधियों के हत्थे चढ़ गया। परिजनों द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीमाएं सील कर दीं और अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी शुरू की। दबिश बढ़ने पर अपहरणकर्ताओं ने बिना फिरौती लिए देवाशीष
को तेतरिया जंगल में छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह घायल अवस्था में देवाशीष का झाझा रेफरल अस्पताल में इलाज हुआ। पीड़ित ने बताया कि अपहरण के बाद आंख पर पट्टी बांधकर पहले ऑटो और फिर कार में बैठाया गया। रास्ते में अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन असमर्थता जताने पर 5 लाख रुपये की मांग की। तभी पुलिस दबिश की भनक मिलते ही दो
अपराधियों ने यह कहकर मुक्त कर दिया कि उसे गलत जानकारी में अगवा किया गया। अपहरण के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल की बट से उसके सिर पर वार भी किया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही एसएचओ संजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाशी शुरू की गई। गुगलडीह स्थित एक पेट्रोल पंप पर लाल कार में तेल भराने की
जानकारी मिली और सीसीटीवी फुटेज में वाहन दिखा। इसके बाद बरहट थाना की मदद से सघन छापेमारी शुरू की गई। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही देवाशीष को छोड़ दिया गया। फिलहाल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।




