
औरंगाबाद नवीनगर – दहेज में गाड़ी और एसी की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान चैनपुर गांव निवासी राजू सिंह की पुत्री ज्योति के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष 1 मार्च 2025 को बगाही गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र चंदन कुमार उर्फ रविरंजन कुमार से हुई थी।
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा गाड़ी और एसी की मांग को लेकर ज्योति को प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका के पिता ने बताया कि 24 अगस्त को पति और ससुर जबरन बेटी की विदाई कराकर अपने औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर स्थित घर ले गए। विदाई के कुछ ही घंटों बाद सूचना मिली कि ज्योति की हत्या कर दी गई है।
परिजनों के पहुंचने पर शव घर के बरामदे में कपड़े से ढका मिला, जबकि सभी ससुरालीजन फरार थे। सूचना पर नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
इस संबंध में मृतका के पिता राजू सिंह के बयान पर पति चंदन कुमार उर्फ रविरंजन कुमार, ससुर विनोद सिंह, सास सतवंती देवी और देवर कुंदन कुमार के खिलाफ हत्या व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।




