बिहारलोकल न्यूज़

डीएम ने जनता दरबार में फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना।

जमुई

जमुई – 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को डीएम जमुई श्री नवीन भाoप्रoसेo ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर फरियादियों से

मिलकर उनकी समस्याओं को सुना l इस दौरान उन्होंने कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन भी किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर

विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया l जानकारी देते हुए सूचना ए्वं जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि डीएम के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को

समाहरणालय कक्ष में जनता दरबार आयोजित कर आमजनों की समस्याओं को सुना जाता है l जनता दरबार जन शिकायत, भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन

प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द, नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली, बिजली चोरी, आंगनबाड़ी एवं अन्य मामले की सुनवाई की गई l इस दौरान उन्होंने कहा कि तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए इस पर यथोचित कार्रवाई किया जा रहा है l जिलाधिकारी महोदय ने कहा

कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही हमारा मुख्य मकसद है, और सरकार की हितकारी राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नामित वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं l जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें l उन्होंने कहा कि योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी l

इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया गया l मौके पर अपर समाहर्त्ता श्री रविकांत सिंह, उप विकास आयुक्त श्री सुभाषचंद्र मंडल, स्थापना उपसमाहर्ता श्री नागमणि वर्मा, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग सुश्री काजल मोदी समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!