डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन द्वारा आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत।
जमुई गिद्धौर

गिद्धौर- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ स्थित जीके जीनियस पब्लिक स्कूल में
रंगारंग कार्यक्रमों के बीच बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन देशभक्ति और उत्साह से सराबोर
माहौल में किया गया। इससे पूर्व डॉ. सिन्हाज़ हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में विद्यालय के नन्हें-
मुन्ने बच्चों के बीच ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के बच्चों ने बढ़-
चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के लिए स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, ऑपरेशन सिंदूर और मेरा
गांव जैसे विषय तय किए गए थे। बच्चों ने रंग-बिरंगे चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का
परिचय दिया। सभी वर्गों के टॉप-3 बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र
देकर प्रोत्साहित किया गया। यह सम्मान डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम के हाथों दिया
गया। इस अवसर पर सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा और उनकी कल्पनाशक्ति राष्ट्र के
भविष्य की आधारशिला है। स्वतंत्रता दिवस हमें केवल देश के प्रति कर्तव्य का बोध ही नहीं कराता, बल्कि नई
पीढ़ी में जिम्मेदारी और रचनात्मकता की भावना भी जागृत करता है। बच्चों की इन रंग-बिरंगी कृतियों में उनके सपनों का भारत झलकता है। हमारी संस्था सदैव शिक्षा,
कला और समाजसेवा से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा देती रहेगी। विद्यालय के प्राचार्य सोनू कुमार मिश्रा ने कहा कि आज बच्चों ने अपने हुनर से साबित किया कि उनमें
अपार क्षमता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं उन्हें आत्मविश्वासी बनाती हैं। मैं डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन और सुशांत साईं सुंदरम का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने
बच्चों को प्रोत्साहित करने का यह सराहनीय प्रयास किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका निक्की कुमारी, नीतू कुमारी, स्वीटी कुमारी, सोनी कुमारी तथा
शिक्षक आदिल खान का विशेष योगदान रहा। मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।




