डॉ. सिन्हाज हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के सौजन्य से ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित।
जमुई

गिद्धौर/जमुई- कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डॉ. सिन्हाज हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के सौजन्य से बुधवार को गिद्धौर प्रखंड के घनश्याम नगर कोल्हुआ स्थित जीके जीनियस पब्लिक स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इसमें नर्सरी से छठी कक्षा तक के करीब सौ छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य सोनू कुमार मिश्रा ने बताया कि फाउंडेशन की अध्यक्ष कामिनी सिन्हा के निर्देश पर बच्चों को सृजनात्मक मंच देने के लिए यह कार्यक्रम किया गया।
प्रतियोगिता में ‘स्वतंत्रता दिवस’, ‘रक्षाबंधन’, ‘जन्माष्टमी’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘मेरा गांव’ जैसे विषयों पर रंग–बिरंगे चित्र बनाए गए। प्राचार्य सोनू कुमार मिश्रा ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका निक्की कुमारी, नीतू कुमारी, स्वीटी कुमारी, सोनी कुमारी और शिक्षक आदिल खान की विशेष भूमिका रही।




