चानन प्रखंड के लाखोचक में जन सुराज का महापंचायत पूर्व प्रमुख महेश यादव के नेतृत्व में।
लखीसराय

लखीसराय चानन – लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के लाखोचक में जन सुराज पार्टी की ओर से एक भव्य महापंचायत का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिला महासचिव एवं संभावित प्रत्याशी महेश यादव ने किया।महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान जिला अध्यक्ष रसपति पांडे, जिला मुख्य प्रवक्ता टूनटून प्रसाद सिंह, जिला महिला अध्यक्ष पुष्पा देवी, कस्तूरी रंजन, लव आनंद, प्रफुल कुमार समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।
सभा में नेताओं ने कहा कि आज भी गांव की भोली-भाली जनता को बरगलाने का काम हो रहा है। वर्षों से योजनाओं का सही लाभ आम लोगों तक नहीं पहुँच पाया है। सरकार केवल वादे करती है, लेकिन उन्हें निभाने में
विफल रही है। युवाओं के पलायन और बेरोजगारी को बड़ी समस्या बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो बिहार के लोगों को अपने ही राज्य में काम नहीं मिलेगा। शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए। नेताओं का कहना था कि निजी स्कूलों में शिक्षा बेची जा रही है जबकि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई नाम मात्र की
है। सभा में प्रशांत किशोर (पीके) के उस बयान का जिक्र किया गया जिसमें उन्होंने कहा था – “लोकतंत्र में किसी व्यक्ति विशेष का गढ़ नहीं होता, गढ़ सिर्फ जनता का होता है।” नेताओं ने कहा कि भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के मन में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का डर साफ दिख रहा है। पीके की पदयात्रा ने
बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि पहले लोग लालू या मोदी के डर से वोट मांगते थे, लेकिन अब जनता के पास नया विकल्प है। जन सुराज आंदोलन के दबाव में पेंशन और मानदेय बढ़े, बिजली पर राहत मिली। यही वजह है कि अब सभी नेता जनता के बीच जाने को मजबूर हैं।
महापंचायत में कहा गया कि जन सुराज की व्यवस्था लागू होने पर भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी और लूटे गए पैसों की वसूली की जाएगी। नेताओं ने लोगों से अपील की कि आने वाले चुनाव में अपने मत का सही इस्तेमाल करें और जन सुराज को जीत दिलाकर नई सरकार बनाने में सहयोग करें।




