बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी,पैर फिसलने से वे गहरे पानी में डूबने से ही मौत।
जमुई झाझा

जमुई झाझा- थाना क्षेत्र के नकटी डैम में मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने डैम में एक शव को उपलाता देखा। शोरगुल मचने पर बड़ी संख्या में लोग
मौके पर जुटे और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान भेलविंदा गांव निवासी 65 वर्षीय बालकिशुन यादव के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार बालकिशुन सोमवार की शाम शौच के लिए डैम की ओर गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी देर रात्रि खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह
शव मिलने की सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद झाझा थाने की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक तैरना नहीं
जानते थे, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए होंगे और डूबने से उनकी मौत हो गई। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




