बरहरवा थाना पुलिस ने किया हत्या मामले का खुलासा, डी एस पी नितिन खंडेलवाल ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
बरहरवा

संवाददाता बरहरवा (अमर कुमार) – विगत दिनों पहले बरहरवा थाना छेत्र के अंतर्गत श्यामपुर गाँव में एक व्यक्ति
मिथुन रविदास पिता- स्वर्गीय गणेश रविदास की हत्या धारदार हथियार से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कर दी गई
थी,जिसमें वादिनी सुमाती देवी के फद्रब्यान के आधार पर बरहरवा थाना में 11 अगस्त को एक मामला अज्ञात के
विरुद्ध दर्ज कर बरहरवा थाना पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था।जांच के दौरान गुप्त सुचना के
आधार पर बरहरवा थाना पुलिस द्वारा 15 अगस्त को शिवा रविदास पिता -स्वर्गीय सकलू रविदास,अरुण
रविदास पिता -राजू रविदास,विजय रविदास पिता -छेदी रविदास को गिरिफ्तार किया गया वहीं तीनो श्यामपुर के
ही निवासी है।अभियुक्त शिवा रविदास के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त औजार भी पुलिस द्वारा बरामद किया
गया।शिवा रविदास से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया की 2014 में इसके पिता सकलू
रविदास की हत्या मिथुन रविदास के द्वारा इसके ही सामने पत्थर से कूच कर निर्मम तरीके से कर दिया गया
था जिसका बदला लेने के लिए शिवा रविदास ने दो लोगों के साथ मिलकर मिथुन रविदास की हत्या धारदार
हथियार से कर दिया।इस छापेमारी दल में बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन कुमार खंडेलवाल,
बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह,पुलिस निरीक्षक सह बरहरवा अंचल निरीक्षक संतोष कुमार,पुलिस अवर
निरीक्षक सह अनुसन्धान कर्ता सुदामा सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।






