बरहरवा में समाजसेवी सुमन कुमार के तत्वधान में हुआ रक्तवीर सम्मान समारोह आयोजित।
बरहरवा

संवाददाता/बरहरवा (अमर कुमार) – बरहरवा में रविवार को मानवता के सच्चे सिपाहियों—रक्तवीरों के सम्मान में आर. बी. पैलेस,में बरहरवा के प्रसिद्ध समाजसेवी सुमन कुमार के तत्वावधान में “रक्तवीर सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में बरहरवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सनी कुमार दास, पुलिस निरीक्षक बरहरवा संतोष कुमार राणा, डॉ. अरविंद कुमार, भाजपा जिला महामंत्री ललिता पासवान, कमल आर्य, मनोहर लाल चौहान,ध्वजन घोष,राजीव रंजन शर्मा, बरहरवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष व पत्रकार तथा शिक्षक जगदीश महतो भी उपस्थित रहे।समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद स्थानीय कुशवाहटोला ग्राम की रहनी वाली बच्ची उजाला कुमारी द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध
कर दिया।इस अवसर पर बरहरवा के सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी सुमन कुमार ने कहा कि “रक्तवीर समाज की धरोहर हैं, जिनके कारण अनेक जीवन सुरक्षित रहते हैं। ऐसे वीरों का सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है।”समारोह में बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।



