
संवाददाता/बरहरवा (अमर कुमार) – भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि पर जन्माष्टमी का महापर्व
मनाया जाता है, वहीं भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण के मंत्र से लेकर महाउपाय तक को लेकर भक्त
अपने घर एवं मंदिरों में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करने को लेकर जोर शोर से जुटते हैं।भगवान कृष्ण की
पुरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना करते हुवे कुशल मंगल की कामना करते हैं और कई जगहों पर झूलन का
भी आयोजन किया जाता है वहीं इसी कर्म में इधर साहिबगंज के बरहरवा में भी कई घरों में भगवान श्री
कृष्ण के बाल स्वरूप एवं मैया यशोदा के रूप में छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों को घरों में उनके अभिभावक
सजा कर बाल स्वरूप कृष्णा के साथ आनंद मस्ती कर रहे हैं ।इस संबंध में मयंक कुमार एवं अनन्या कुमारी की
माता मोना भारद्वाज ने बताई की वे अपने बच्चों को प्रत्येक वर्ष अच्छे एवं सुंदर तरीकों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी
के दिन सजाकर आनंद उत्सव मनाती है।जानकारी के अनुसार इधर उनके इस नन्हे बाल स्वरूप को बधाई देने
के लिए सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप में बहुत लाइक एवं शेयर देखा गया। इधर इसको लेकर बाजारों में लोगों की
भीड़ भी काफी दिखाई दी। वही इस त्योहार को लेकर प्राइवेट विद्यालयों संग सरकारी विद्यालयों में छुट्टी की
गई। बाजारों में कृष्ण की उपासना के लिए मोर और मुकुट और कृष्ण भगवान की साज सज्जा को लेकर बांसुरी संग वस्त्र खरीदने को लेकर लोगो की भीड़ देखी गई।





