राज्यलोकल न्यूज़
बरहरवा के पलटनिया रोड की स्तिथि बदहाल,तालाब से भी बदतर सडक के हालात।
संवाददाता बरहरवा (अमर कुमार )

संवाददाता बरहरवा (अमर कुमार ) – बरहरवा के पलटनिया रोड जो नगर के पतना चौक से सीधे एन एच दिग्गही सडक को जोड़ती है, इस सड़क की हालत इतनी बदतर है की दो पहिया वाहन के चालक भी कितने संभल कर चले फिर भी दुर्घटना की असीम संभावनाएं बनी रहती है।
जानकारी के अनुसार इस सड़क से लगातार भारी वाहन चिप्स और गिट्टी, बालू लादकर गुजरते हैं, भारी वाहन के लगातार चलने से सड़क पूरी तरह से जर्ज़र हो चुकी है वहीं इस सड़क में सरकारी विधालय के साथ साथ कई निजी विधालय भी स्तिथ है, जिनसे विधालय के बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ता है।




