बोड़वा में जदयू नेता रिंकू बरनवाल के नेतृत्व में हर घर दस्तक कार्यक्रम अंतर्गत बोड़वा बाज़ार में जनसंपर्क अभियान।
जमुई झाझा

झाझा – गुरुवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र के बोड़वा में जदयू नेता रिंकू बरनवाल के नेतृत्व में हर घर दस्तक कार्यक्रम अंतर्गत बोड़वा बाज़ार में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जदयू नेता बलवंत सिंह, संजय बरनवाल, अमित यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
जनसंपर्क के दौरान रिंकू बरनवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और क्षेत्रीय विधायक दामोदर रावत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की चर्चा लोगों के बीच की। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहारवासियों को 125 यूनिट
तक मुफ्त बिजली, पेंशनधारियों की पेंशन में बढ़ोतरी, प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए युवाओं को 100 रुपए की सहायता, हर पंचायत में हाई स्कूल की सुविधा, आवास योजना के जरिए जरूरतमंदों को घर जैसी कई जनहितकारी योजनाएं दी हैं।
पार्टी नेताओं ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बोड़वा क्षेत्र विकास से वंचित था, लेकिन विधायक दामोदर रावत के अथक प्रयास से यहां कई योजनाएं जमीन पर उतरी हैं। उनका मानना है कि क्षेत्र में विकास की गाड़ी आगे बढ़ती रहे, इसके लिए एक बार फिर विधायक को मजबूत करना जरूरी है।
इस अवसर पर कुंदन बरनवाल, धर्मेंद्र यादव, नकुल कुमार, सीतराम तुरी, मोनू कुमार और सैनुल अंसारी भी मौजूद थे।




