बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लखीसराय में नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 48 हजार से अधिक नाम हटे 2 अगस्त से दावे-आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे, 30 सितंबर को होगा अंतिम प्रकाशन
लखीसराय

लखीसराय- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी गई है। लखीसराय जिले में यह सूची शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जारी की गई। इस अवसर पर एसडीएम, डीडीसी, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
डीएम मिथिलेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय और सूर्यगढ़ा को मिलाकर कुल 7,33,600 मतदाताओं के नाम प्रारूपिक मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। जबकि पूर्व में यह संख्या 7,82,424 थी। यानी लगभग 48,824 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। डीएम ने बताया कि हटाए गए नामों में: 18,153 मतदाता मृत पाए गए।
6,157 मतदाताओं ने स्वयं नाम हटवाया, क्योंकि उनका नाम दो बूथों पर दर्ज था। 19,798 मतदाता अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो गए। वहीं 4,707 मतदाताओं के दस्तावेज या रिकॉर्ड नहीं मिल पाए, जिसके कारण उनका नाम सूची से विलोपित कर दिया गया। डीएम मिथिलेश मिश्र ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची की तैयारी पूर्णतः पारदर्शी और त्रुटिरहित होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रारूप सूची जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। मतदाता सूची को लेकर 2 अगस्त से दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इस दौरान जिन मतदाताओं का नाम छूट गया है या जिनकी जानकारी में कोई त्रुटि है, वे सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। मिथिलेश मिश्र ने कहा कि “प्रारूप मतदाता सूची में व्यापक समीक्षा के बाद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आवश्यक विलोपन किया गया है। सभी पात्र नागरिकों से आग्रह है कि वे अपने नाम की जांच अवश्य करें और यदि कोई त्रुटि हो तो निर्धारित समय सीमा के भीतर सुधार करवाएं।”





