बिहार एसोसिएशन पर्सन विद डिसेबिलिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडे एवं सचिव नवीन कुमार एवं कटौना ग्रामवासी द्वारा झंडोतोलन।
जमुई

जमुई – 15 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार समय 11:00 बजे स्थान कटौना हॅल्ट के समीप बिहार एसोसिएशन
पर्सन विद डिसेबिलिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडे एवं सचिव नवीन कुमार एवं कटौना ग्रामवासी के सहयोग
से जिला उपाध्यक्ष राजेश दुबे जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया इस मौके पर कन्या प्राथमिक विद्यालय गादी

कटौना छोटे-छोटे बच्चियों ने राष्ट्रगान तथा देशभक्ति गीत के साथ तिरंगे ध्वज का सम्मान किया इस कटौना हॉट को
पुन बहाल करने के लिए भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रचूर सिंह एवं राजेश दुबे जी एवं कटौना
ग्रामवासी के कई वर्षों से लगातार संघर्ष से कटौना हॉल्ट को पुणः स्वीकृति मिला। स्वतंत्रता दिवस मनाने में सभी
ग्रामवासी हम सभी दिव्यांगजनों को तन मन धन से मदद के लिए आगे आते हैं इस मौके पर बिहार एसोसिएशन
पर्सन विथ डिसेबिलिटी के PRO अयोध्या प्रसाद राव सहित सैकड़ो दिव्यांग तथा कटौना गांव के सबसे बुजुर्ग

तिलो साव शिक्षक अभिषेक कुमार रावत ,राजेश ठाकुर ,अरुण साव, राम नरेश मंडल,समिति संजय सिंह, चिंटू
साव, अभिनव सिंह, सुनील मंडल ,सुभाष मंडल ,दशरथ मंडल ,सनोज साव, वासुदेव दुबे गणेश, दुबे, पंकज दुबे,

गुड्डू सिंह, उमा सिंह, विकास सिंह ,नरेश यादव ,सोनू यादव, चंद्रशेखर तिवारी ,विपिन तिवारी ,भाषो यादव उपस्थित रहे।





