भू-अभिलेखों को अद्यतन करने हेतु आज 16 अगस्त से शुरू हुआ “राजस्व महाअभियान” जिलाधिकारी श्री नवीन स्वयं अभियान की कर रहे है,मॉनिटरिंग।
जमुई

जमुई – बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्यव्यापी राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य है कि जनता को उनकी जमीन से जुड़े दस्तावेजों में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने की सुविधा सीधे उनके द्वार तक उपलब्ध कराई जा सके।
जिले में व्यापक तैयारी, घर-घर पहुंचेंगी राजस्व टीमें
ज़िला पदाधिकारी श्री नवीन ने बताया कि 16 अगस्त से हल्का वार नामित कर्मी घर-घर जाकर लोगों को प्रपत्र देंगे। तीन दिन बाद से इन प्रपत्रों की प्राप्ति की जाएगी।
इसके लिए पंचायतवार शिविर आयोजित होंगे, जहां आवेदन पत्रों की जांच और निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायतवार रोस्टर के अनुसार घर-घर जाकर प्रपत्र बांटे और शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें।
त्रुटि सुधार और नामांतरण की मिलेगी सुविधा
इस अभियान के अंतर्गत –डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार नामांतरण, संयुक्त संपत्ति का बंटवारा
नामांतरण, नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी अशुद्धियों का सुधार जैसे कार्य किए जाएंगे। सभी आवेदन पंचायत के सरकारी भवनों में आयोजित हल्का शिविरों में स्वीकार किए जाएंगे।
नागरिक सुविधा और पारदर्शिता पर जोर
डीएम श्री नवीन ने निर्देश दिया कि प्रत्येक चरण में समयबद्धता, पारदर्शिता और नागरिक सुविधा का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आज से प्रारंभ हो चुके राजस्व महाअभियान के अंतर्गत सभी प्रखंड स्तरीय
पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त कर्मीगण अंचल द्वारा तैयार माइक्रोप्लान के अनुसार आवंटित हल्का एवं मौजा में जमाबंदी पंजी का वितरण सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, _अनुमंडल पदाधिकारी_ एवं भूमि सुधार उप-समाहर्ता उक्त महाअभियान के दौरान अपने-अपने प्रखंड/अनुमंडल का भ्रमण करते हुए इसका अनुश्रवण करेंगे।
सभी अंचल अधिकारी 16.08.2025 से 20.09.2025 तक चलने वाले इस महाअभियान के दौरान प्रतिदिन का प्रतिवेदन विभागीय पोर्टल पर अपलोड करेंगे तथा उसकी एक प्रति जिला राजस्व शाखा में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
आम जनता के लिए सूचना
लोग अपनी जमीन से जुड़े सुधार संबंधी कार्यों के लिए अब दफ्तरों के चक्कर काटने के बजाय घर पर ही प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं और नजदीकी शिविरों में आवेदन
जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in एवं जिला
प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध सूचना का लाभ उठाया जा सकता है।




