
लखीसराय – भू-अभिलेखों को अद्यतन करने के लिए चलाए जा रहे राजस्व अभियान की समीक्षा को लेकर शुक्रवार 22 अगस्त 2025 चानन प्रखंड के संग्रामपुर में आयोजन किया गया। यह अभियान 16 अगस्त 2025 से
प्रारंभ किया गया है और इसका उद्देश्य भूमि से संबंधित अभिलेखों को दुरुस्त करना एवं जनता को सटीक जानकारी उपलब्ध कराना है।
बैठक में मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह, अंचल अधिकारी चानन प्रखंड रवि कुमार पासवान,
स्वच्छता पर्यवेक्षक सचिन कुमार, रविशंकर प्रसाद साव, बुककीपर दीपेंद्र कुमार चौहान, तथा अन्य राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी शिविरों की रूपरेखा पर चर्चा की। संग्रामपुर में आयोजित इस शिविर में 10 पंजीकरण पूरे किए गए, और यह जानकारी दी गई कि आगामी शिविर में 25 नए लोगों के शामिल होने की संभावना है।
अभियान का उद्देश्य लोगों को भूमि संबंधित दस्तावेजों के अद्यतन में सहायता प्रदान करना, भूमि विवादों को कम करना एवं पारदर्शिता लाना है। अंचल अधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर अपने दस्तावेजों का अद्यतन करवाएं और सरकारी सुविधा का लाभ उठाएं।




