बीएसएपी 11 के कमांडेंट हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने किया झंडारोहण, जवानों को दिया स्वस्थ और सशक्त रहने का संदेश।
जमुई

जमुई- जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र स्थित मलयपुर पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस का 79वां समारोह उल्लासपूर्वक
मनाया गया। इस अवसर पर बीएसएपी-11 के कमांडेंट हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया। तिरंगे के
सम्मान में उपस्थित जवानों ने परेड कर सलामी दी और देशभक्ति के गीतों के बीच स्वतंत्रता दिवस का माहौल
उत्साह और गर्व से भर गया। समारोह के दौरान जवानों ने शौर्य और पराक्रम का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे
देखकर उपस्थित लोग उत्साहित हो उठे। ध्वजारोहण के बाद जवानों को संबोधित करते हुए कमांडेंट हिमांशु शंकर
त्रिवेदी ने कहा कि हर जवान को स्वस्थ और सशक्त रहना चाहिए, क्योंकि यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने
कहा कि समाज और देश के प्रति समर्पण ही एक सच्चे जवान की पहचान है। त्रिवेदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट
किया कि देश की स्वतंत्रता दो महत्वपूर्ण स्तंभों पर टिकी हुई है। पहला, स्वयं को सशक्त बनाना और दूसरा, समाज
के साथ मन से जुड़े रहना। यदि हर नागरिक इन दो मूल्यों को जीवन में उतारे तो न केवल समाज मजबूत होगा
बल्कि देश भी नई ऊँचाइयों को छुएगा। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सुधाकर मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक
ज्योति कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी, हवलदार और सिपाही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और
देशभक्ति नारों के साथ हुआ। स्वतंत्रता दिवस का यह समारोह जवानों के जोश, अनुशासन और देशभक्ति की
झलक दिखाने वाला रहा। देश केेेेे प्रति समर्पित रहने वाले जवानों संग आम आदमी भी इस दौरान खुद को
गौरवान्वित मानता है कि उसने भारत भूमि पर जन्म लिया और जो सब देशों से भिन्न और अपनी संस्कृति को आज भी संजोए है।




