बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच जिला प्रशासन द्वारा किया गया राहत सामग्री का वितरण।
साहेबगंज

साहिबगंज – प्रखंड अंतर्गत रामपुर दियारा, टोपरा दियारा एवं हरप्रसाद दियारा गांवों में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच आज जिला प्रशासन द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अमर जॉन आईन्द एवं अंचलाधिकारी साहिबगंज बास्की नाथ टुडू स्वयं उपस्थित रहकर राहत वितरण कार्य का संचालन किया।
अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। राहत सामग्री के रूप में खाद्यान्न एवं आवश्यक उपभोक्ता वस्तुएँ पीड़ित परिवारों तक पहुँचाई गईं।अपर समाहर्ता ने मौके
पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों को सतत निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी अपील का पालन करने की अपील की।





