
झाझा- थानाक्षेत्र के एक गांव में एक युवक के द्वारा अपनी नाबालिग मौसी के साथ ही दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया जिसके बाद पीड़िता के द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज आवेदन में
पीड़िता ने बताई की जब मैं अपनी सहेली के साथ दोपहर में शौच करने के लिए खेत की ओर जा रही थी तभी मेरा बहन बेटा मुझे रास्ता में रोकते हुए हाथ मिलाने की बात किया जिसपर मैंने उसे मौसी होने की बात कहकर हाथ
मिलाने से मना किया तो उसने गुस्सा होकर मुझे पकड़कर झाड़ी में ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद चिल्लाने पर गांव के लोग पहुंचे तो युवक को पकड़ा। इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया।




