राज्यलोकल न्यूज़

79 वां स्वतंत्रता दिवस जिला में धूमधाम से मनाया गया।

साहेबगंज

*शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा से लेकर आधारभूत संरचना समेत सभी आयामों में साहिबगंज जिला राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी नई पहचान बना रहा है- उपायुक्त।*

संवाददाता /साहिबगंज – 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी श्री हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने मुख्य कार्यक्रम स्थल सिद्धो – कान्हू स्टेडियम में सिद्धो – कान्हू की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।

माल्यार्पण के पश्चात उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से परेड में भाग लेने वाले दलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर उपायुक्त ने सभी को 79 (उनासीवें) स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामानाएँ प्रेषित करते हुए जिलेवासियों को संबोधित किया ।

जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त: श्री हेमंत सती का संबोधन

इतिहास के पन्नों एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में राजमहल की पहाड़ियों के गोद में एवं पावन गंगा नदी के तट पर बसा साहेबगंज जिला 21वीं शदी के बदलते हुए परिदृश्य मे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में प्रतिदिन नई उँचाईयों को छू रही है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा से लेकर आधार भूत ढाँचे तक सभी आयामों में राष्ट्रीय मानचित्र पर अपनी नई पहचान बना रहा है। जहाँ एक ओर मईयां सम्मान योजना से प्रतिमाह जिला के लगभग 2 लाख महिलाओं के खाते में 2500 रू0 DBT से जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में द्रुत आर्थिक समृद्धि देखने को मिल रही है।

वही दूसरी ओर कौशल विकास तथा विभिन्न रोजगार सृजन कार्यक्रमो के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को हुनर निखारकर ग्रामीण विकास का नई रूप रेखा तैयार की जा रही है।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व में कुछ विशिष्ट शिक्षा की बात करें तो जिला प्रशासन ने पिछले एक वर्ष विद्यालय में आधारभूत ढाँचे के रिक्त को कम करते हुए लगभग 70 से अधिक विद्यालयों में बच्चों के बैठने हेतु 100 अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण किया है।

विज्ञान के प्रति बच्चों की रूची को बढ़ाने तथा नवाचार को प्रोत्साहित करने हेतु साइंस सेंटर की स्थापना की गई है। इतना ही नहीं बल्कि शैक्षणिक वातावरण के लिए प्रखण्ड स्तर पर पुस्तकालयों का निर्माण किया गया है। प्रोजेक्ट समीक्षा के माध्यम से विद्यालयों में सतत् शैक्षणिक वातावरण को सृजित किया गया है।

जिसका परिणाम यह हुआ है कि साहेबगंज जिला पुरे राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम में राज्य में 5वें स्थान पर रहा है।

खेलो इंडिया/फिट इंडिया अभियान को ध्यान में रखते हुए 20 स्थानों पर ओपन जिम, आउट इंडोर जिम, इंडोर स्टेडियम तथा 2 खेल बैंक स्थापित किए गए है ताकि स्वास्थ्य के साथ-साथ एक खेल का बेहतर वातावरण तैयार हो सके।

स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता मानते हुए स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे का सशक्तिकरण यथा गयनी ओ टी डिजिटल एक्स रे की सुविधा, रक्त कोष का अधुनिकीकरण, पैइंग गार्ड का निर्माण , तालझारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अधुनिकीकरण किया गया है।

मानव संसाधनों की कमी को भरने के लिए 100 एन एच एम,ए एन एम, जी एन एम, लैब तकनीशियन का चयन किया गया है जिससे प्राइमरी हेल्थ केयर सुदृढ़ हुआ है वही 10 एम बी बी एस व एम एस डॉक्टरों का DMFT से चयन किया किया गया है,

जिनके द्वारा वर्तमान मे सेवा दी जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि यहाँ उपस्थित जिलावासियों को यह अवगत कराना चाहूँगा कि 15 नवम्बर तक CT स्कैन मशीन का भी इंस्टालेशन कर दिया जायेगा, आँख सम्बंधित ओ टी स्थापित कर विकास का एक अहम पहलू है। गयनी ओटी में पिछले वर्ष 1025 माताओं का सी सेक्शन ऑपरेशन किया गया है।

इस वर्ष 2025-26 में जिला प्रशासन ने आमजनों की समस्यों को ध्यान में रखते हुए अनेक लक्ष्य लिए है। जैसे विद्यालयों में विज्ञान, गणित एवं अन्य शिक्षकों की कमी को पूरा करने हेतु DMFT से 15 सितम्बर तक लगभग

35 शिक्षकों का चयन, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु नवम्बर 2025 तक सदर अस्पताल में सी टी स्कैन का अधिष्ठापन, 100 से अधिक क्लास रूम, 40 कि०मी० से अधिक पी०सी०सी० सड़के, 2000 से अधिक सोलर लाईट, 300 से अधिक हाई मास्क लाइट,10 हजार से अधिक युवाओं को हुनरमंद बनाने, 400 होम गार्ड की भर्ती जैसे अनेक कार्य इस वित्तीय वर्ष में पुरे किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

विकास का एक अहम पहलू है कौशल विकास तथा रोजगार सृजन वित्तीय वर्ष 2025-26 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश में जिला प्रशासन ने 10 हजार युवाओं को कौशल युक्त बनाने का लक्ष्य लिया है।

जेएसलपीएस, स्किल डेवलपमेंट डिप्टर्टमेंट, आर्सटी की योजनाओं का कन्वर्गेन्स से 20 हजार कुशल हाथ 2026 मार्च तक हमारे समक्ष होंगे। वर्तमान में 10 मसरूम प्रशिक्षण बैच, 05 बाँस कारीगरी, 02 सॉफ्ट टॉय का बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।साहेबगंज जिला बाढ़ की विभिषीका को झेलता है इसके दृष्टिगत 4 नई रेस्क्यू बोट जो डबल डीक टेक्नोलॉजी पर आधारित है को आपदा प्रबंधन के कोटे में शमिल किया गया है।वित्तीय वर्ष 2024-25 में 267 चौकीदारों की भर्ती, 100 ए एन एम का चयन, 20 ए टी एम/बी टी एम चयन, 26 रोजगार सेवक का चयन पारदर्शी तरीके से कराते हुए न केवल कार्यबल में वृद्धि की गई बल्कि नागरिकों को सेवा प्रदान करने की क्षमता में भी वृद्धि हुई है।सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए दो हजार से अधिक सोलर स्ट्रीट लाइट, पचास से अधिक हाई मास्क लाइट का अधिष्ठापन कराया गया है तथा इस वित्तीय वर्ष में तीन स्ट्रीट लाइट व तीन सौ हाई मास्क लाइट लगाने का लक्ष्य लिया गया है। सम्पूर्ण देश में जिले के उल्लेखनीय कार्य हेतु नीती आयोग द्वारा एक वित्तीय वर्ष में 2 बार पुरस्कृत किया गया है।इस प्रकार अन्य कई योजनाओं के माध्यम से झारखंड सरकार राज्य एवं जिला के सर्वांगीण विकास हेतु सार्थक कदम उठा रहा है।

कार्यक्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहीदों के आश्रित एवं अलग झारखंड राज्य आंदोलनकारी को शाॅल देकर सम्मानित किया ।मुख्य मंच से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला में विभिन्न कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मियों को एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया।

प्रभात फेरी में प्रथम स्थान मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय पोखरिया, द्वितीय स्थान राजस्थान मध्य विद्यालय एवं तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय दहला के प्रधानाध्यापिका को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।परेड में एनसीसी साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज को प्रथम पुरस्कार, गृह रक्षा वाहिनी को द्वितीय पुरस्कार एवं चौकीदार टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल के बाद 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में भी ध्वजारोहण किया।बता दें कि देश के 79 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विकास भवन परिसर में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा , पुलिस लाईन परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने एवं अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!