
औरंगाबाद नवीनगर – नवीनगर प्रखंड के टंडवा पंचायत स्थित मनरेगा भवन में शुक्रवार को भूमि दस्तावेज सुधार संबंधी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित किया गया।
अंचलाधिकारी निकहत परवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व महाअभियान के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में सात-सात दिनों के अंतराल पर दो-दो शिविर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत 19 अगस्त से हुई है और यह 20 सितंबर तक चलेगा। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने जमीन संबंधी दस्तावेजों में सुधार के लिए आवेदन लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद विभागीय
कर्मियों ने लैपटॉप और डोंगल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की डिजिटल इंट्री की। आवेदनों को सीधे बिहारभूमि पोर्टल पर दर्ज किया गया, जिससे आवेदकों को अपने आवेदन पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस दौरान चार प्रकार के सुधार किए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, शिविर में भूमि दस्तावेज से संबंधित कुल चार प्रकार की त्रुटियों का सुधार किया जा रहा है 1. जमाबंदी में हुई गलती का सुधार। 2. उत्तराधिकार नामांतरण। 3. बंटवारा नामांतरण। 4. छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना। अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी आवेदनों की तीन स्तर पर निगरानी की जा रही है, ताकि लोगों को पारदर्शी और समय पर सेवा मिल सके। शिविर में अंचलाधिकारी निकहत परवीन के साथ-साथ डाटा एन्ट्री ऑपरेटर राजेश कुमार, मनीष कुमार, अनकेशा सिंह, रवि रंजन कुमार, राजस्व कर्मचारी राज कुमार, वीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, टोनी कुमार, पंचायत सचिव शिवपूजन राम, विकास मित्र गीता कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक महेंद्र राम, सरपंच मिथलेश पासवान, स्वच्छता प्रवेक्षक शत्रुधन राम, वार्ड सदस्य सुनिल कुमार चौधरी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।




