गोधर में फिर से भू-धंसान, 30 फीट गहरे गोफ में समाई महिला – सुरक्षित निकली बाहर।
धनबाद

धनबाद – केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर मोड़ पर गुरुवार को अचानक ज़मीन धंसने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोनू सिंह की बहन अंजू देवी भू-धंसान से बने करीब 30 फीट गहरे गोफ (गड्ढे) में जा समाई। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंजू देवी घर के बाहर अपने दैनिक कार्य में व्यस्त थीं कि तभी उनके पैरों के नीचे की ज़मीन अचानक धंस गई। कुछ ही पलों में वह गहरे गोफ में लापता हो गईं। परिजनों के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। जानकारी के मुताबिक,
महिला के भाई सोनू सिंह के भगीना साहिल सिंह और पड़ोसी मनोज यादव ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के जान की बाज़ी लगाते हुए गोफ के अंदर उतरकर अंजू देवी को बाहर निकाला। तत्पश्चात उन्हें उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। इधर, हादसे की खबर
पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते भू-धंसान स्थल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सुरक्षा के मद्देनज़र स्थल की घेराबंदी कर दी। गोफ के मुहाने पर जाली लगाकर लोगों के प्रवेश पर
रोक लगाई गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोधर क्षेत्र में इस तरह के भू-धंसान की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे लोग भयभीत हैं। इलाके के लोग बीसीसीएल और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।




