अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर परिसर में आगामी 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।
औरंगाबाद

औरंगाबाद – व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद एवं अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर परिसर में आगामी 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सुलहनिये वादों का निष्पादन कराया जाएगा।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद राजकुमार वन ने बताया कि जिन पक्षकारों को नोटिस प्राप्त हुआ है, वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और त्वरित न्याय प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है, जहाँ समझौते के आधार पर मामले का शीघ्र समाधान संभव है और इससे समय एवं धन दोनों की बचत होती है।
पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यापक स्तर पर कदम उठाए गए हैं। इसके तहत न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ता संघों, पैनल अधिवक्ताओं, खनन विभाग, बीमा कंपनियों के अधिकारी एवं उनके अधिवक्ता, बैंक अधिकारी, पारा विधिक स्वयंसेवक, थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई। सभी ने आपसी सहयोग से अधिक से अधिक वादों के निष्पादन का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में विशेष रूप से पारिवारिक मामले, एन.आई. एक्ट (चेक bounce संबंधी मामले), बालू खनन वाद, सुलहनिये आपराधिक प्रकरण, माप-तौल विवाद तथा मोटर दुर्घटना दावे जैसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सभी पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने लंबित मामलों का शीघ्र और सहज समाधान पाने हेतु आगामी 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत में अवश्य उपस्थित हों।




