सिद्धेश्वरी में शनिवार को हर घर दस्तक अभियान के तहत जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित।
जमुई झाझा

जमुई झाझा- हथिया पंचायत के सुंदरीटांड गांव एवं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 सिद्धेश्वरी में शनिवार को हर घर दस्तक अभियान के तहत जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जदयू नेता बलवंत सिंह सहित अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं विधायक दामोदर रावत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना और पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से गरीब और वंचित तबके को सीधा लाभ मिल रहा है। वहीं युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों की सराहना की।
लोगों ने मुख्यमंत्री की विकासवादी सोच और विधायक दामोदर रावत की सक्रियता पर विश्वास जताते हुए कहा कि इन योजनाओं से गांव और नगर दोनों क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव आया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को आगे भी समर्थन देने की बात कही।





