
जमुई झाझा- ढिबा गांव में शराब के नशे में कुछ लोगों ने मां बेटा के साथ कि मारपीट कर घायल कर देने का मामला मंगलवार की रात 10 बजे सामने आया। घायल
की पहचान राजन कुमार और उसकी मां बेबी देवी के रूप में हुई जिसका इलाज रेफरल अस्पताल झाझा में हुआ। राजन ने बताया कि दीनानाथ मांझी का बेटा मंटु,
जितेंद्र, साजन एवं एक अन्य ने नशे की हालात में गांव में किसी से झगड़ा कर रहा था और उसके बाद उक्त सभी लोग मेरे घर पर लाठी डंडे, टांगी लेकर आया और मुझे
और मेरी मां को लाठी डंडे, ईट से मारने लगा। घटना की जानकारी घायलों द्वारा झाझा थाना को भी दिया गया।




