12 अगस्त को जमुई जिला मुख्यालय स्थित बोधवन तालाब से मटिया नेचर विलेज तक 2000 लोगो संग भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा।
जमुई

जमुई- स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति और आत्मनिर्भरता का संदेश देने के लिए 12 अगस्त को जमुई जिला मुख्यालय स्थित बोधवन तालाब से मटिया नेचर विलेज तक भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। नेचर विलेज के बैनर तले आयोजित इस यात्रा में एक हजार मोटरसाइकिलों पर सवार दो हजार युवाओं के शामिल होने की संभावना है।
नेचर विलेज के संरक्षक निर्भय प्रताप सिंह ने बताया कि यह यात्रा जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मटिया नेचर विलेज पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर गांव और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण ही आजादी का असली उद्देश्य था। इसी सोच को युवाओं तक पहुंचाने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में लक्ष्मीपुर, बरहट, खैरा, गिद्धौर और झाझा प्रखंड के युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ तिरंगा लहराने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जोड़ने का प्रयास है। यात्रा का समापन मटिया नेचर विलेज कार्यालय में होगा, जहां युवाओं का परिचय उन महिलाओं से कराया जाएगा जो बीड़ी निर्माण का कार्य छोड़कर अब शुद्ध और प्राकृतिक मसालों का उत्पादन व पैकिंग कर प्रतिदिन 200 रुपये तक की आय अर्जित कर रही हैं। तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। नेचर विलेज की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दे रही है। लक्ष्मीपुर के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि समाज के सभी वर्ग और जातियों के लोग इस ऐतिहासिक यात्रा में भाग लेंगे।




