मुखिया की पहल पर संग्रामपुर मेंन रोड से वासकुंड नहर के बीच में यक्षराज स्थान (दो मुहिया) के पास बनेगा यात्री शेड, विधायक ने हरी झंडी दिखाई।
लखीसराय

लखीसराय – बीते दो जुलाई को कुम्हार टोले में एक भवन का शिलान्यास के बाद अब संग्रामपुर मेंन रोड से वासकुंड नहर के बीच एक यात्री शेड की स्वीकृति सूर्यगढ़ा विधायक के द्वारा मिल गई। इस संबंध मे संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने बताया कि संग्रामपुर मेंन रोड से वासकुंड नहर के बीच में एक यक्षराज स्थान है जिसे दो मुहिया कहा जाता है वहां एक यात्री शेड की मांग सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव से की गई थी, चुकी बरसात के दिनों में किसानों को वहां काफी दिक्कत होती थी, वर्षा होने के बाद छुपने के लिए वहां कोई जगह नहीं था जिस कारण वहां कुछ ना कुछ दुर्घटना हर साल घटते रहती थी। इसको लेकर विधायक जी के समक्ष इस प्रस्ताव को रखा गया और विधायक जी के तरफ से यह आदेश मिल गया। वही इसका डीपी आर बन गया है और बहुत जल्दी काम की शुरुआत भी कर दिया जाएगा। हालांकि इसको लेकर विधायक ने हरी झंडी देते हुए काम शुरू कर देने की बात भी कह दिया है कुछ दिन में उसका प्रशासनिक और टेक्निकल भी हो जाएगा और यह काम बहुत जल्द पब्लिक की नजर में आ जाएगा और इस बरसात में शायद लोगों को राहत भी मिल जाएगी। वही जब यह पूछा गया कि इस निर्माण का श्रेय किसे मिलेगा तो मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि हम चाह रहे थे की पंचायत मद से इसका निर्माण हो पर राशि न होने के कारण से विधायक जी से लगातार हमारी बात इसको लेकर हो रही थी और हमारी मांग को विधायक जी ने सुनने का भी काम किया और इसकी स्वीकृति भी दे दी। पिछले 2 जुलाई की संध्या को उन्होंने मोबाइल के जरिए बताते हुए काम को शुरू करने की बात भी कह दी और अब महीने दो महीने में नया शेड देखने को मिल जाएगा।



