क्राइमबिहार

कैमूर में जिला जज के गार्ड पर जानलेवा हमला, लूटपाट कर फरार हुए बदमाश – एक आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद।

कैमूर

कैमूर, बिहार- भभुआ में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जिला जज के गार्ड पर सोमवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की, नकदी, पर्स और बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।जानकारी के अनुसार, पीड़ित गार्ड शेषनाथ चौबे बक्सर जिले के निवासी हैं और भभुआ कोर्ट के जिला जज अनुराग के सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। सोमवार सुबह वह बक्सर से भभुआ अपने बाइक से आ रहे थे, तभी भभुआ-मोहनिया रोड स्थित मंडलाकार जेल के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गार्ड और बदमाश सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद दो बाइकों पर सवार कुल आठ बदमाशों ने शेषनाथ के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। गार्ड ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने राहगीरों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन बदमाशों ने उन्हें डांटकर भगा दिया। इसी दौरान बदमाशों ने इलाज के बहाने गार्ड को उनकी ही बाइक पर बैठाया और हथियार के बल पर चुप रहने की धमकी दी। बाद में दो बदमाश उन्हें जबरन सुवरन नदी के पास ले गए और फिर से मारपीट की। किसी तरह से जान बचाकर भागे गार्ड पास ही स्थित सेमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे और वहाँ दरवाजा बंद कर लोगों से मदद की गुहार लगाई। मंदिर में मौजूद पुजारी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक डरा-सहमा व्यक्ति अचानक मंदिर में आया और जान बचाने की गुहार लगाने लगा। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह सरकारी कर्मचारी है। मंदिर में मौजूद भीड़ देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जहां से पहुंची पुलिस ने गार्ड को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा गार्ड की बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य फरार बदमाशों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस गंभीर मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!