दिशा से जो भी नियमित, स्पेशल ट्रेन चल रही है उसमें कांवरियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या यात्रा के दौरान न हो इसका खास ख्याल रखे-आरपीरफ सीनियर कमांडेंट उदय कुमार पवार।
जमुई झाझा

झाझा – श्रावणी मेला में रेलयात्रियों व कांवरियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या यात्रा के दौरान न हो, यात्रा के दौरान उन्हें सुविधा मिले इसको लेकर दानापुर डिवीजन के आरपीरफ के सीनियर कमांडेंट उदय कुमार पवार सोमवार की शाम को झाझा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ पोस्ट झाझा का सबसे पहले निरीक्षण किया। इस दौरान रेल संपत्ति, उनके संसाधन, रेल क्षेत्र एवं अन्य जगहों की जानकारी लिया। सीनियर कमांडेंट ने आसनसोल डिवीजन के शुरुआती क्षेत्र एवं दानापुर डिवीजन के अंतिम प्वाइंट पर सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी मौजूद अधीनस्थ आरपीएफ अधिकारी से लिया। सीनियर कमांडेंट ने मौजूद आरपीरफ के अधिकारियों को रेलवे संपति की सुरक्षा व रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही श्रावणी मेला में झाझा होकर आने जाने वाले कांवरियों की विशेष सुरक्षा को लेकर भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा से जो भी नियमित, स्पेशल ट्रेन चल रही है उसमें कांवरियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या यात्रा के दौरान न हो इसका खास ख्याल रखे। प्लेटफार्म पर ट्रेन आने के बाद कांवरियों को सुरक्षित ट्रेन खुलने से पहले ट्रेन में सवार कराए, उतारे। अगर कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या आरपीरफ जवान, अधिकारी हो तो तुरन्त इसकी सूचना सीनियर अधिकारी को दे। श्रावणी माह के दौरान सुरक्षा को लेकर चार आरपीएसफ़ को पोस्ट को मुहैया करवाया गया। मौके पर आरपीएफ के असिटेंड कमाडेंट राजीव कुमार तिवारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिता कुमारी, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य आरपीरफ अधिकारी व जवान मौजूद थे।





