चुनाव आयोग वोटर पुनरीक्षण को बंद करे, सीपीआई, वीआइपी, कांग्रेस, राजद, सीपीएम (माले) के लोगो ने सड़क पर उतरकर किया नारेबाजी।
लखीसराय

लखीसराय – बुधवार 09 जुलाई की दोपहर बजरंगी यादव संग कामों यादव की अध्यक्षता में चुनाव आयोग के द्वारा किए जा रहे वोटर पुनरीक्षण के खिलाफ सीपीआई, वीआइपी, कांग्रेस, राजद, सीपीएम (माले) के लोगो ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद और केंद्र की सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। इनलोगों ने कहा कि NDA को वोट देने पर क्या नतीजा होगा इसे साफ देख सकते है।
आज मतदाता पुनरीक्षण के तहत हमारे अधिकारों को छीनने का काम कर रहा है। आज चार लेबर कोड मजदूरों को गुलाम बनाने का हथियार है। मजदूरों को इसके अनुसार एक दिन में 13 घंटे काम करना होगा। मगर इनके खिलाफ कोई मजदूर आवाज नहीं उठा सकते, धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि अगर वे कुछ करेंगे तो उन्हें ही फसा दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के जलेश्वर यादव,बजरंगी यादव,कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विनय कुमार मेहता,राजद प्रखंड अध्यक्ष कामों यादव,प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस महेंद्र पंडित, सीपीआई (एम एल) प्रखंड सचिव उपेंद्र तांती,सीपीआई (एम एल) खेग्रामस विंदेश्वरी मांझी,नागो दास,बैसाखी मांझी, दीन दयाल यादव, रसोईया रेखा देवी, चांदोपरी देवी, बैसाखी मांझी, रामपुर अंचल सचिव चानन सुरेश प्रसाद वर्मा, राजद के राजेंद्र मंडल, राजद संग्रामपुर पंचायत अध्यक्ष शिव कुमार,vip प्रखंड अध्यक्ष रामबिंद कुमार,राजद ईंटोंन पंचायत अध्यक्ष राजों यादव, राजद ईंटोंन पंचायत अध्यक्ष बोधू राम शामिल थे।




