चानन थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में 5 मामलों का निष्पादन, 9 मामलों की हुई सुनवाई।
लखीसराय चानन

लखीसराय चानन – चानन थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। यह दरबार दोपहर 11 बजे प्रारंभ हुआ और संध्या 3:30 बजे तक चला। जनता दरबार में थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद और अंचल अधिकारी रवि कुमार ने संयुक्त रूप से भाग लिया और लोगों की शिकायतों पर गंभीरता से विचार करते हुए समाधान की दिशा में ठोस कार्रवाई की।
दरबार के दौरान लोगों ने भूमि विवाद मामलों को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। खासकर खेसरा नंबर 1001, 1020, 1002 और 1080 से संबंधित जमीनी विवाद का मामला काफी समय तक चला, जिसमें दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं और दस्तावेजों की गहन जांच की गई।

जनता दरबार में कुल 9 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। शेष मामलों की जांच जारी है और उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादित करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।
कार्यक्रम के दौरान दूर-दराज से आए ग्रामीण कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कुछ मामलों में आपसी समझौते से समाधान हुआ तो कुछ में कानूनी प्रक्रिया की सलाह दी गई। जनता दरबार में पुलिस और प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल को देखकर लोगों ने संतोष जताया और ऐसी व्यवस्था को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
अंचल अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुना और सुलझाया जाए, ताकि उन्हें बार-बार दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े।” वहीं, थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद ने कहा, “सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए ऐसे दरबार महत्वपूर्ण होते हैं। इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है।”




