
पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के कार्यकाल के अंतिम चरण में बिहार विधानसभा का अंतिम सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू होगा। यह सत्र 25 जुलाई तक चलेगा और कुल पाँच बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसको लेकर बुधवार को विधानसभा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, चिकित्सा सेवाएँ, सफाई और पार्किंग की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र छोटा जरूर है, लेकिन इसका महत्व बहुत अधिक है। इस दौरान प्रश्नोत्तर काल, वित्तीय कार्य, गैर-सरकारी संकल्प और अन्य विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। चूँकि यह मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र है, ऐसे में कई विधायकों के लिए यह बतौर विधायक सदन में आखिरी बार भाग लेने का अवसर होगा। आगामी चुनावों के बाद ही नई सरकार के तहत अगला विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा।




