
कैमूर सत्येंद्र शर्मा- जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बर्तन की दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे एक दुकानदार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना पुसौली-मिरिया मार्ग पर उस समय हुई जब सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला गांव निवासी युधिष्ठिर सेठ, अपने भाई के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर पीछे से गोली मार दी। गोली युधिष्ठिर सेठ की पीठ में लगी, जिससे वह मौके पर ही बाइक से गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद उनके भाई भीम सेठ ने उन्हें तत्काल भभुआ के सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है, और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।




