व्यक्ति इस मानसून कम से कम दो पौधा लगाने व उसकी सुरक्षा करते हुए पेड़ का रूप देने की अपील।
जमुई

जमुई –हर व्यक्ति इस मानसून कम से कम दो पौधा लगाने व उसकी सुरक्षा करते हुए पेड़ का रूप देने की अपील करने आज साइकिल यात्रियों का कारवां अपने 494 वें सफ्ताह में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से यात्रा निकल कर निजुआरा ग्राम पहुंची।जहां काली स्थान में पूर्व में लगाए गए कई पौधे जो पेड़ का आकर ले चुका है उसपर सदस्यों ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया गया है। सदस्यों द्वारा बताया गया कि जब मंच के सदस्योंक अथक प्रयास से परिणाम बड़े पेड़ के रूप में देखने को मिलता है तो सदस्यों का उत्साह और बढ़ जाता है। सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर के आस पास दो दर्जन पौधा लगाई गई।मौके पर उपस्थित राहुल सिंह और शैलेश भारद्वाज ने बताया कि पिछले सफ्ताह हमलोगों ने गर्मी में बढ़ते तापमान को देख चुके है लोगो द्वारा भी पौधे का महत्व समझा भी रहे है,प्रकृति ने भी लोगो को वातावरण को सुधारने के लिए अवसर दिया है।तो क्यों नहीं लोग कम से कम दो पौधा लगा के वातावरण को सुरक्षित करें।सचिराज पद्माकर ने बताया कि बिना पर्यावरण के हम जिंदा नहीं रह सकते हैं।इसलिए हम सभी का दायित्व है। हम जरूर पौधा लगायें और उसकी सुरक्षा करें। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह कुणाल,सचिन कुमार, विभूति सिंह,गौरव सिंह, शुभम सिंह,गोलू कुमार,शैलेश भारद्वाज,राहुल सिंह,सचिराज पद्माकर,अभिषेक कुमार झा,विवेक कुमार, लाली सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।





