ट्रैफिक जाम से लोग रहे परेशान, एक तरफ दुकानदार की मनमानी तो दूसरी और नाले की सफाई बनी बाधा।
लखीसराय

लखीसराय – गुरुवार को लोग और लोगो की गाड़ियां हांफते रहे। इसकी मुख्य वजह सड़क का जाम होना था। हालांकि इस सड़क के जाम होने में एक अहम रोल नाले का साफ होना भी था। बरसात के मौसम को देखते हुए नाले के पानी की निकासी को लेकर नाले की पानी की निकासी को लेकर सफाई कराई जा रही थी,वही दूसरी ओर बढ़ती फुटपाथ पर दुकानों की संख्या जो मनमाने तरीके से दुकान लगाकर आवागमन में बाधा बनते है उससे भी जाम लगा रहा। स्टेशन से जमुई मोड़ तक जाने में लोगो को चालीस मिनट का समय लग रहा था जिसको लेकर लोग परेशान दिखे। वही स्कूल से घर आने वाले विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन बाजारों में टोटो,मोटरसाइकिल के अलावे अन्य वाहन एक कदम चलकर फिर आगे बढ़ने के लिए जगह ढूंढते नजर आ रहे थे। यहां सवाल ट्रैफिक पुलिस की आती हैं तो ये भी अपनी ड्यूटी उसी तरीके से करते नजर आते है जिस तरीके से मात्र काम चल जाए यानि अंधे के हाथ बटेर लग जाने जैसा कार्य।




