समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित।
जमुई

जमुई – बुधवार 25 जून 2025 को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना की रणनीति पर विचार विमर्श करना था। बैठक में SSG-2025 (स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण) के लिए प्रस्तावित सर्वेक्षण रणनीति पर विशेष चर्चा की गई, जिसके अंतर्गत जिले की ODF+ स्थिति के आकलन हेतु चार प्रमुख अवयवों—सेवा आधारित प्रमाणीकरण, सीधा अवलोकन, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन परिसंपत्तियों का निरीक्षण तथा नागरिक फीडबैक—को ध्यान में रखते हुए समग्र योजना प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना के अंतर्गत 20 नये सामुदायिक स्वच्छता परिसर (CSC) के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रत्येक परिसर के लिए ₹3.00 लाख की लागत निर्धारित की गई है, जिसमें ₹2.10 लाख की राशि SBM-G तथा ₹0.90 लाख 15वें वित्त आयोग से आंवटित की जायेगी। कुल ₹60.00 लाख के बजट को स्वीकृति दी गई है। जिलाधिकारी महोदय ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी विभागों को SSG-2025 के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु समन्वयात्मक प्रयास तेज़ करने और जनभागीदारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी से जिला जमुई निश्चित ही स्वच्छता के मानकों में अग्रणी रहेगा।




