झाझा- पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नरसिंह दास को पुलिस ने कुर्की से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर रविवार को एएसआई धर्मेंद्र सिंह दलबल के साथ बलियाडीह गांव में कुर्की की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने नरसिंह दास के घर पर कुर्की की प्रक्रिया शुरू की, वैसे ही उसकी पत्नी ने कार्रवाई रोकते हुए बताया कि उसका पति पास के ही एक घर में छिपा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत दबिश दी और नरसिंह दास को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे थाने लाकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।




