जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में नवीन कुमार ने पदभार ग्रहण किया,निवर्तमान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
जमुई

जमुई –जिले के नए जिलाधिकारी मंगलवार को श्री नवीन ने औपचारिक रूप से जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।निवर्तमान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा।पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी नवीन ने कहा कि उनका प्रशासन पारदर्शी,सुलभ और निष्पक्ष रहेगा।उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी कार्य अच्छी नीयत और बिना किसी पक्षपात के किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं सभी के लिए सुलभ रहूंगा और शासन एवं न्याय के साथ सरकार की विकास योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी।नवीन ने जमुई प्रशासन को युवा,जागरूक और संवेदनशील बताते हुए कहा कि प्रशासनिक टीम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने बताया कि वर्ष 1976 से लंबित बरनार जलाशय योजना को पूरा कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।उन्होंने विश्वास जताया कि मतदाता निर्भीक होकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।नए जिलाधिकारी के इस सकारात्मक और समर्पित रवैये से जिलेवासियों में एक नई उम्मीद जगी है।




