
लखीसराय – लखीसराय जिले के जिला अधिकारी मिथलेश मिश्र ने बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे दलित के टोले में विशेष शिविर को लेकर सिंघौल तैतरीया पहुंचे। बुधवार 25 जून को सरकार के द्वारा इस विशेष शिविर का अंतिम दिन होने के कारण लखीसराय जिलाधिकारी ने पहुंचकर लोगों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इस विशेष शिविर में तमाम प्रकार की योजनाओं को लेने की बात कहते हुए यह भी कहा कि सरकार के द्वारा चलाई गई तमाम योजना लोगों के विकास को बढ़ावा देने के लिए है, अगर ऐसे में सरकार द्वारा दिए गए इन तमाम योजना का लाभ नहीं देते हैं तो शायद योजनाओं का लाभ मिल पाना बड़ा मुश्किल होता है।
यह सही है कि अब तक बहुत सारे जगहों पर समस्या थी लेकिन इन टोले में शिविर का आयोजन कर समस्या का निदान करने का काम भी सरकार ने किया है। हम लोगों से आग्रह करते हैं कि तमाम योजनाओं का लाभ लेकर विकास की और आगे कदम बढ़ाने का काम करें। वही मुखिया तेतरी देवी प्रतिनिधि संजय यादव ने गांव की समस्या को भी बताने का काम किया जिसका निराकरण जल्द करने की बात जिलाधिकारी ने कहा। वही इस शिविर में (1) राशन कार्ड नया कार्ड बनाना एवं नाम जोड़ना या हटाना) में 10 (2) उज्जलवाला योजना में 22 (3) विद्यालय में नामांकन में 3 (4) आंगनवाड़ी में नामांकन में 3 (5) जनम एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में 33 (6) आधार कार्ड में 0 (7) कुशल युवा प्रोग्राम/कौशल विकास कार्यक्रम में 0 (8) मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 0 (9) ई श्रम कार्ड में 4 (10) आयुष्मान कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड हेल्थ कैंप में 40 (11) प्रधानमंत्री आवास योजना में 5 (12) वासभूमि /बंदोबस्ती में 76 (13) सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 3 (14) चश्मा वितरण/हियरिंग ऐड/तिपतिया सायकिल योजना में 0 (15) हर घर नल जल योजना में 0 (16) मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की नली गली निश्चय योजना में 0 (17) मनरेगा जॉब कार्ड में 6 (18) प्रधानमंत्री जन धन योजना/प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना/प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से आच्छादन में 0 (19) बिजली कनेक्शन में 1 (20) जीविका समूह से आच्छादन में 0 (21) मुख्यमंत्री टोला संपर्क पथ योजना में 0 (22) स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छता अभियान/सामुदायिक शौचालय/व्यक्तिगत शौचालय में 70 आवेदन किया गया जिसका निराकरण जल्द होने की बात की गई। इस दौरान तमाम स्टाल पर कर्मी और निरीक्षण में अधिकारी दिखाई दिए।




