
लखीसराय – जनसुराज के लोगो के द्वारा प्रखंड कार्यालय का घेराव होना तय है ऐसा इन लोगों का कहना है। इसको लेकर संगठन जिला महासचिव महेश यादव संग जिला युवा जिलाध्यक्ष कस्तूरी रंजन ने बताया कि तीन मुद्दा जिनमें जाति जनगणना, जमीन सर्वे और दलित को 3 डीसीमल जमीन को लेकर एकदम साफ है कि प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
इसको लेकर पुर्व लखीसराय सदर के पूर्व प्रमुख सह संगठन जिला महासचिव महेश यादव ने कहा कि संघर्ष जारी है और रहेगा जब तक कि सही निर्णय ना हो जाए। आज जाति जनगणना कर समाज को तोड़ने का काम किया गया है दूसरी तरफ जमीन सर्वे करके लोगों को अमीन ने भाई भाई और भाई बहन में झगड़ा लगाने का काम किया गया है जमीन नापी में अगर अमीन को पैसा नहीं दिया गया तो वो जमीन सरकार का हो जाता हैं।
वैसे दलित जिन्हें पूर्व में जमीन दिया गया उन दलितों को तीन डिसिमल जमीन का पर्चा अभी तक नहीं मिला है ये देखने की बात है अब तक तो उन्हें पर्चा मिला ही नहीं है तो जमीन उसकी कैसे हुआ। दलित के नाम पर कह दिया गया कि पर्चा दिया गया पर वैसे दलित जिनकी जमीन की रसीद नहीं मिला सरकार उस जमीन पर कल कुछ करना चाहे तो वे उसे हटा सकते है वो स्थाई तो है नहीं, अगर पर्चा रहे तो ही उसे स्थाई कहा जा सकता है।इसका सीधा मतलब है कि हम सब जब जमीन खरीदते है तो उसका दाखिल खारिज होता है उसका पर्चा दिया जाता है और उसके बाद घर मकान बनाते हैं पर ऐसा दलितों के साथ नहीं हुआ। ऐसे में सरकार उसके बनाए घर को कभी भी गलत बताकर तोड़ सकता है।




